नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब
सांझा मोर्चा के श्री मुक्तसर साहिब से उम्मीदवार हनी फत्तनवाला मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से अमीर उम्मीदवार है जिने पास कुल चल व अचल संपति 18 करोड़, 91 लाख 96 हजार 761 रुपये की है जबकि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 6 करोड़ 75 लाख 27 हजार 974 रुपए की चल अचल संपित के मालिक हैं।
हनी फत्तनवाला के पास 1 करोड़ 2 लाख 95 हजार 413 रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा है, जबकि 4 लाख 74 हजार 487 रुपये की अलग अलग इंशोरेश पालिसी है। उनके पास एक इनोवा गाडी है जिसकी कीमत 11 लाख 25 हजार है और 2 लाख 20 हजार 336 रुपये के गहने है। इसके अलावा जहां उनके पास 1 लाख 55 हजार रुपये का असलाह है वहीं पर ही अन्य पार्टियों के साथ शेयर में 8 लाख 98 हजार 25 रुपये की संपति भी है। हनी फत्तनवाला के पास कृषि योग्य जमीन भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ 84 लाख है। जबकि 13 करोड़ 86 लाख 28 हजार 500 की नान एग्रीकलचर जमीन भी है और इसके साथ 90 लाख की व्यवसायिक जमीन भी है। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार हरिन्द्रपाल सिंह बेदी के पास कुल चल व अचल संपति 9 लाख 60 रुपये की है। जिस में 1 लाख 80 हजार उनके खाते में है और 1 लाख 80 रुपये के ही उने पास सोने के गहने है जबकि 6 लाख का उनके पास घर है। हरिन्द्रपाल सिंह बैंक के कर्जाई भी है और उन्होंने 80 हजार रुपये बैंक का लोन भी देना है। दूसरी ओर लोक जन शक्ति पार्टी की उम्मीदवार जसविन्द्र कौर के पास कुल 73 हजार रुयये की संपति है जिसमें 62 हजार 500 रुपये का सोना है और 10 हजार 500 रुपये बैंक में जमा है।