नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब
गांव संगराणा में सरकार की ओर से बनाया गया वाटर वर्क्स जनता के किसी काम नहीं आ रहा है। निर्माण के तीन माह बीतने के बाद भी यहां पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। इसका कारण इसके लिए बिजली का कनेक्शन न मिलना है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभागों से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मंाग की है।
प्रदेश सरकार राज्य में लोगों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों में तालमेल के अभाव में कुछ योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं। गांव संगराणा का वाटर वर्क्स भी तालमेल की कमी का शिकार हुआ पड़ा है। निर्माण के तीन माह बीत जाने के बाद भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। पावरकाम ने अभी तक वर्क्स के लिए बिजली का कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया है।
गाववासियों ने माग की है कि जल्द से जल्द बिजली सप्लाई देकर उन्हें साफ पानी मुहैया करवाया जाए।
इस संबंधी जल सप्लाई विभाग के एक्सईएन एसके ग्रोवर ने कहा कि हमारी तरफ से वाटर वर्क्स का काम पूरा कर लिया गया है। जैसे ही बिजली कनेक्शन मिलेगा पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
दूसरी तरफ पावरकाम के एक्सईएन सतिंद्रपाल सिंह ने कहा कि वाटर वर्क्स को जल्द ही कनेक्शन दे दिया जाएगा।