नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब
शहर के मुख्य मार्ग कोटकपूरा रोड पर करीब एक सप्ताह पूर्व बनाई गई सड़क पर डाली गई प्रीमिक्स रविवार एवं सोमवार को हुई पहली ही बरसात में बिखरने लगी है। यही नहीं उक्त सड़क कई जगह से बैठ भी गई है। उधर, इस संबंध में संबंधित विभाग उचित जवाब देना भी जरूरी नहीं समझता।
गौर तलब है कि कोटकपूरा रोड पर एक सप्ताह पहले डाली गई प्रीमिक्स बिखरने भी लगी है, जो यह दर्शाने के लिए काफी है कि इन विकास कार्यो का क्या स्तर है तथा यह कितने कारगर होंगे? शहर के कोटकपूरा रोड को बंद कर सड़क पर गत मंगलवार को ही प्रीमिक्स डाली गई थी, लेकिन घटिया क्वालिटी के चलते रविवार व सोमवार को हुई पहली बरसात ने ही सड़क की हालत दयनीय बनाकर रख दी है। बिना किसी लेवल के बनाई गई उक्त सड़क कई जगहों से बैठ गई है। इतना ही नहीं सड़क बनाने से पहले पानी की पाइपों की लीकेज को भी ठीक नहीं किया गया। शहर की समाज सेवी संस्था मानव कल्याण सभा एवं सर्व लोक सेवा संस्था ने उक्त सड़क के निर्माण मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इस संबंध में बीएंडआर विभाग के एक्सईएन अमरीक सिंह ने सड़क टूटने के लिए बरसात को जिम्मेदार ठहराते हुए पल्ला झाड़ लिया। दूसरी तरफ बरसात के मौसम में सड़क बनाने व निर्माण में प्रयोग किए गए मटीरियल के निम्न स्तर संबंधी पूछने पर उल्टा कहा कि आप खबर लगा दें जांच होगी तो देखा जाएगा?