ब्रेकिंग न्‍यूज

Shooting

Random Posts

* * बी टी टी न्यूज़ है आपका अपना, और आप ही हैं इसके पत्रकार अपने आस पास के क्षेत्र की गतिविधियों की वीडियो, ✒️ न्यूज़ या अपना विज्ञापन ईमेल करें bttnewsonline@yahoo.com पर अथवा व्‍हाटसअप्‍प व सम्पर्क करें मोबाइल नम्बर * * 7035100015 पर

Tuesday, August 9, 2011

सफेद हाथी बन गया है आरओ प्लांट


नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब

गांव लद्धूवाला में राज्य सरकार द्वारा लगाया गया आरओ प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है। इसे बने हुए करीब छह माह बीत गए हैं फिर भी लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। गांव वासियों ने सरकार व प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर प्लांट चलाने की मांग की है।



गौर हो कि क्षेत्र में जमीनी पानी पीने योग्य न होने के चलते सरकार द्वारा गांवों व शहरों में आरओ सिस्टम लगवाए गए हैं जहां से लोगों को पीने का शुद्ध पानी 20 पैसे लीटर मिलता है। हालांकि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद आसपास के लोगों को भरपूर फायदा मिल रहा है, लेकिन गांव लद्धूवाला में निर्मित आरओ प्लांट को बने छह माह बीत गए पर ग्रामीण दूषित व जमीनी पानी पीने रहे हैं। लोक भलाई पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव जरनैल सिंह रोड़ांवाला व इकाई प्रधान शमशेर सिंह लद्धूवाला ने बताया कि अभी तक आरओ प्लांट को बिजली सप्लाई ही नहीं मिली है। एक तरफ तो सरकार गांवों में विकास के दावे करते नहीं थकती दूसरी तरफ लोगों को पेयजल तक उपलब्ध नहीं हो रहा है।

वहीं रछपाल सिंह फत्तनवाला, जसवीर सिंह कालेवाला, सवरन सिंह संधू, हरभजन सिंह, राजविंदर सिंह राजा आदि ने कहा कि आरओ प्लांट के न चलने व जमीनी पानी पीने योग्य न होने की हालत में उनको दूर दराज से पानी लाना पड़ता है। इसी तरह गुरमेल सिंह, बलकार सिंह, दर्शन सिंह गिल, डाक्टर गुरमुख सिंह व भुपिंदर सिंह ने कहा कि सेम से क्षेत्र का पानी बेकार हो गया है व इससे संक्रामक के अलावा कैंसर जैसी बीमारियां पैदा हो रही हैं। लोगों ने जिला प्रशासन व सरकार से करीब छह माह से बने आरओ सिस्टम को चलाने के लिए प्राथमिकता से कदम उठाने की मांग की है।

Lorem 1

BttNews TV