-फिरोजपुर डीटीओ आफिस का कमाल-
- आठ जुलाई 2011 को बने ड्राइविंग लाइसेंस की अंतिम तिथि सात जुलाई 2011
नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब
अपने कारनामों से चर्चित रहने वाले सरकारी विभागों में परिवहन विभाग भी किसी एंगल से कम नहीं है तथा किसी ना किसी कारनामे से चर्चाओं में रहता ही है। कुछ इसी तरह का कारनामा फिरोजपुर के परिवहन विभाग ने करते हुए जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस में लाइसेंस बनाने की तारीख से एक दिन पहले ही उसकी एक्सपायरी तारख दे डाली है।
गौर तलब है कि आम तौर पर सरकारी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते जहां यह विभाग चर्चाओं में रहते हैं वहीं इसका खामियाजा अक्सर आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। कुछ इसी तरह का एक कारनामा करते हुए फिरोजपुर के परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए एक ड्राइविंग लाइसेंस में कर दिखाया है। जलालाबाद निवासी मीना रानी पत्नी रवि कुमार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था। उसके द्वारा आवेदन करने के बाद जारी किए गए लाइसेंस में परिवहन विभाग फिरोजपुर द्वारा जारी करने की तारीख 8 जुलाई 2011 दर्शाई है, जबकि एक्सपायरी की तारीख इससे एक दिन पहले की अर्थात 7 जुलाई 2011 दर्शा दी है। विभाग द्वारा जारी किए गए इस लाइसेंस नंबर 45124/एफ में की गई विभागीय कार्रवाई में गलती चाहे किसी की भी हो लेकिन उक्त उपभोक्ता को जरूर इसे खामियाजे के रूप एक बार फिर से परिवहन दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।