नरिंदर सलूजा, श्री मुक्तसर साहिब
राज्य की 154 तहसीलों में जमीनों के रिकार्ड का कंप्यूटरीकरण कर सुरक्षित करने वाले मुलाजिमों का भविष्य असुरक्षित है। पंजाब लैंड रिकार्ड सोसायटी के तहत माल विभाग में पांच वर्षो से कार्यरत इन करीब 250 कर्मचारियों को अपनी नौकरी रेगूलर होने का इंतजार है।
गौरतलब है कि राज्य में जमीनी रिकार्ड में भारी त्रुटियां व माल विभाग में जमीनों संबंधी रिकार्ड के लिए लोगों को लंबी प्रक्रिया से निजात दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने जमीनी रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत किया। इस कार्य के लिए पंजाब लैंड रिकार्ड सोसायटी गठित कर माल विभाग का सारा रिकार्ड कंप्यूटराइज्ड करने के लिए तहसील स्तर पर एएसएम, अकाउंटेंट व आफिस एग्जीक्यूटिव नियुक्त किए गए। इन कर्मचारियों ने समर्पित होकर काम किया तथा समूचा रिकार्ड कंप्यूटराइज्ड कर सुरक्षित किया। आलम यह है कि अस्थाई तौर पर भर्ती इन कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित बना हुआ है। करीब पांच साल से काम कर रहे ये कर्मचारी अपनी रेगूलर नौकरी की मांग को लेकर संघर्षरत हैं।
सीएलआर वेलफेयर सोसायटी के श्री मुक्तसर साहिब के जिला प्रधान दविंदर सिंह, कमलदीप सिंह, फकीर सिंह, कुलबीर सिंह व महमा सिंह ने बताया कि वह यूनियन के नुमाइंदों सहित कई बार माल विभाग के मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ व रेवेन्यू सचिव से मिलकर पक्के करने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उक्त लोगों ने कंप्यूटर टीचरों को पक्के किए जाने की तरह उनको भी रेगूलर करने की मांग सरकार से की है।