पुलिस की उपस्थिति में लगाए गए अतिक्रमण
श्री मुक्तसर साहिब 21 अगस्त 2012
मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक शहर में चला अतिक्रमणों पर नगर कौंसिल का लाल पंजा। उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले लंबे समय से नगर कौंसिल की लापरवाही के कारण दुकानदारों द्वारा सड़कों के दोनों ओर दुकानों के आगे अतिक्रमण किए हुए है। नगर कौंसिल की ढिलपुल कारगुजारी के कारण कुछ सड़कों पर तो दुकानदारों ने दुकानों के आगे 20-20, 25-25 फीट तक अतिक्रमण किए हुए है। जिससे खुली सड़क भी तंग होकर रह गई है। जिस कारण शहर के बाजारों में अकसर ट्रैफिक जाम रहता है। इस संबंध में जिला प्रशासन व माननीय हाईकोर्ट ने भी शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर कौंसिल को पिछले लंबे समय से आदेश दिए हुए थे। आखिर आज साढ़े दस बजे तहसीलदार रविंदर बांसल, ईओ गुरसेवक सिंह व सिटी प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर कौंसिल के कर्मचारियों को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। ये पूरा अमला रेलवे फाटक के पार श्री रघुनाथ मंदिर के पास पहुंचा जहां सबसे पहले एक हलवाई, इलैक्ट्रीशन व बीड़ी सिगरट के खोखे का अतिक्रमण हटाया। इस अभियान दौरान दुकानों के शटरों के बाहर बने थड़े, दुकानों पर लगे फ्लैक्स व छ"ो भी उखाड़ दिए गए। इस अभियान के तहत पुरानी अनाज मण्डी के अंदर गौशाला की बनी दीवार को भी गिरा दिया गया। जिससे गौशाला के अंदर घूमते पशु बाहर सड़कों पर आ गए। शहर निवासियों में गौशाला की दीवार तोडऩे के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। शहर निवासियों ने कहा कि इस दीवार के तोडऩे से चार दीवारी के अंदर रह रहे बेसहारा पशु अब सड़कों पर आकर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करेंगे। आम शहरियों ने इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को नगर कौंसिल द्वारा देरी से उठाया गया अ'छा कदम बताया। लोगों ने कहा कि अतिक्रमणों के कारण व आवारा पशुओं के कारण भी शहर में ट्रैफिक समस्या बनी हुई थी। अतिक्रमण हटाने से ट्रैफिक समस्या का समाधान हो जाएगा। दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि नगर कौंसिल अतिक्रमण हटाते समय पक्षपात की नीति अपनाती है। यदि निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण हटाए जाए तो किसी को कोई परेशानी नहीं। जब एक दुकानदार को छोड़ दिया जाता है तथा दूसरे का अतिक्रमण हटाया जाता है तब मन को ठेस पहुंचती है। नगर कौंसिल के ईओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि अब लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने समूह दुकानदारों से अपील की कि अपने दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए थड़े, छ"ो व लगाए गए फ्लैकस स्वयं हटा ले अन्यथा किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।