ब्रेकिंग न्‍यूज

Shooting

Random Posts

* * बी टी टी न्यूज़ है आपका अपना, और आप ही हैं इसके पत्रकार अपने आस पास के क्षेत्र की गतिविधियों की वीडियो, ✒️ न्यूज़ या अपना विज्ञापन ईमेल करें bttnewsonline@yahoo.com पर अथवा व्‍हाटसअप्‍प व सम्पर्क करें मोबाइल नम्बर * * 7035100015 पर

Saturday, June 19, 2010

मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Sep 11, 02:46

नरिंदर सलूजा/मनीष शर्मा, भलाईआणा । एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना से नियमित उड़ान पर वीरवार दोपहर लगभग दो बजे निकला वायुसेना का मिग 21 लड़ाकू विमान सवा दो बजे के आसपास मुक्तसर-बठिंडा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी की मौत हो गई। इस विमान में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि उसका मलबा लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में फैला मिला। उक्त विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही वायु सेना अधिकारी, डीसी मुक्तसर रजत अग्रवाल व डीसी बठिंडा राहुल तिवारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद वायु सेना अधिकारियों ने सड़क पर गिरा मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। उक्त दुर्घटना की वजह से मुक्तसर-बठिंडा रोड पर कई घंटे तक जाम लगा रहा।

वायु सेना अधिकारियों के अनुसार इस विमान ने एयरफोर्स भिसियाना से उड़ान भरी थी। मगर रास्ते में कुछ तकनीकी खराबी के कारण इसमें आग लग गई और उसके बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया है कि पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करने की इजाजत मिल गई थी, परंतु लैंडिंग से पहले ही उक्त हादसा हो गया।

उधर गांव भलाईआणा निवासी प्रत्यक्षदर्शी ठाना सिंह, गुरप्रीत सिंह, जंग सिंह व मंदर सिंह ने बताया कि इस विमान के अगले हिस्से में गांव के ऊपर से गुजरते समय आग लगी हुई थी। इसके पायलट ने पहले इसे गांव में उतारने की कोशिश की, लेकिन नीचे घर होने की वजह से वह फिर ऊपर की तरफ उड़ गया। इसके बाद गांव व पेट्रोल पंप को क्रास करने तक प्लेन के आधे हिस्से में आग लग चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद जैसे ही पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाई कि अचानक विमान में जबरदस्त विस्फोट हो गया और उसी के मलबे की चपेट में आकर पायलट की मौत हो गई। पालयट का शव ठाना सिंह के खेत में पड़ा था। जब वे पायलट के पास पहुंचे, तो वह दम तोड़ चुका था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि पायलट ने पूरे गांव को बचा लिया।

उधर, एयरफोर्स स्टेशन से लगभग 11 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

वायु सेना अधिकारी राकेश त्रिपाठी ने बताया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच की जा रही है। इसके लिए पूरे मलबे को वायु सेना अपने कब्जे में लेगी। मृतक पायलट के शव को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के मिलिट्री अस्पताल भेज दिया गया है।

डीसी मुक्तसर रजत अग्रवाल ने कहा कि एयरफोर्स अधिकारियों के अनुसार विमान में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने व इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Lorem 1

BttNews TV