बात मोहब्बत के इजहार की हो या दोस्ती के पहल की। दिल की बात कह न पाएं तो टेंशन छोड़ दीजिए। फूल हैं न! फूल कहेंगे आपके दिल की बात और आपकी भावनाओं को पहुंचाएंगे आपकी चाहत तक, क्योंकि हर फूल कहता है कुछ खास। मंगलवार को रोज डे है। इस दिन से वेलेंटाइन वीक का शुरुआत हो जाएगा फिर दिखाई देगा 'प्यार ही प्यार', लेकिन फूलों की खुशबू अभी से ही खुमारी को बढ़ा रही है। फूलों की दुकानों पर युवाओं की भीड़ दिख रही है तो दुकानदार खुश।
वेलेंटाइन वीक सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए नहीं है, बल्कि जिसे आप अधिक प्यार करते हैं उसे हैप्पी वेलेंटाइन कह सकते हैं। रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन सप्ताह शुरू हो जाता है। इस दिन कोई गुलाब देकर प्यार तो कोई पीला फूल देकर दोस्ती, तो कोई गुलाबी फूल देकर दोस्ती भरा प्रेम का इजहार करेगा। प्यार एक ऐसी चीज है, जिसके माध्यम से व्यक्ति जीना सीखता है। यही कारण है कि युवा भी इसकी चाहत रखते हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं। मॉडल टाउन स्थित गिफ्ट गैलरी, डीएवी कालेज के पास स्थित आर्चीज गैलरी व आदर्श नगर हालमार्क गैलरी में यूथ प्यार व नई दोस्ती का इजहार करने के लिए आर्टिफिशियल फूल, लाल रंग के टेडीबियर व चाकलेट गिफ्ट खरीद रहे हैं। युवा नर्सरी में भी रोज डे को लेकर लाल गुलाब व पीला फूल की खरीदारी कर रहे हैं। हर कोई यही सोच रहा है कि वह इस दिन दोस्त व प्रेमिका को गुलाब व गिफ्ट भेंट कर प्यार का इजहार करेगा। डीएवी कालेज के पास स्थित आर्चीज गैलरी में खरीदारी कर रहे मनमोहित सिंह, नितिश शारदा व किशनपाल ने बताया कि प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल खरीदा है। इस दिन वह बिना किसी डर से प्यार का इजहार करेंगे। आर्चीज गैलरी के संचालक विमल लूथरा ने बताया कि रोज डे को लेकर युवा लाल व पीले रंग की आर्टिफिशियल फूल खरीद रहे हैं।
फूलों की भाषा
गुलाब फूल - प्यार का इजहार करने के लिए
ओरेंज फूल- दिल के करीब रहने वाले दोस्तों के लिए
पीला फूल- नई दोस्ती की शुरुआत
काला फूल- तुमसे प्रेम नहीं
चमेली फूल- मेरा पवित्र प्रेम
गुलाबी गुलाब- दोस्ती भरा प्रेम
सफेद गुलाब- मासूमियत भरा आकर्षण
लाल ट्यूलिप - तुम पूर्ण प्रेमी हो
सफेद लिली- तुम प्यारे हो
पीला लिली- धन्यवाद
बैंगनी लिलाक-मैंने पहली बार प्यार महसूस किया
लाल सफेद-एकनिष्ठ समर्पण
पूरा सप्ताह है खास
7 फरवरी-रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी -चाकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी-प्रोमिस डे
12 फरवरी-किस डे
13 फरवरी- हग डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे
15 फरवरी-स्लैप डे